आम इंसान एक रात में देख सकता है 4 सपने, जानें सपने से जुड़े रहस्य
कोलकाता टाइम्स :
सपने हर कोई देखता है, कुछ सपने खुली आँखों से होते हैं जिन्हें पाने की ख्वाहिश होती हैं. वहीँ दूसरी ओर कुछ सपने बंद आँखों से सोते समय देखे जाते हैं जिनपर इंसान का काबू नहीं होता हैं. सपनों से जुड़े हुए भी अपने कई रोचक तथ्य हैं जो आपको हैरानी में डाल देंगे. इनके बारे में आप भी नहीं जानते होंगे. आज हम आपके लिए सपनों से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक तथ्यों की जानकारी लेकर आए हैं. तो आइये जानते हैं इनके बारे में.
– सपनों में हम सिर्फ चेहरे देखते है, जो हम पहले से ही जानते होते हैं. हमारा दिमाग अपने आप चेहरे नही बनाता. सपनें में हमे सिर्फ वही चेहरे दिखते हैं जो हमने अपनी जिन्दगी में या T.V. पर देखे होते हैं.
– हर किसी के सपने रंगदार नही होते. सारे मनुष्य रंगदार सपने नही देखते हैं.
– ज्यादातर सपने चिंता और फिक्र वाले होते है. सपनो में Negative emotions, Positive से ज्यादा होते हैं.
– जानवर भी सपनें देखते हैं. अध्ययनों के बाद पता चला है कि जानवर भी सोते समय मनुष्यों की तरह ही दिमागी तरंगे छोड़ते है. कभी आप एक कुत्ते को सोते देखें. वह अपने पैर इस तरह से हिला रहा होगा जैसे किसी का पीछा कर रहा हो.
– जब कोई व्यक्ति खराटे मार रहा हो तो वो उस समय सपने नही देख सकता.
– अगर कोई इंसान आप को कहता है कि उसे सपने नही आते तो इसका मतलब वह अपने सपने भूल चुका है.
– एक औसतन मनुष्य रात में 4 सपने और एक साल में 1,460 सपने देखता है.
– आप को कभी भी यह याद नहीं रहेगा कि आपका सपना कहां से शुरू हुआ था.
– आप जागने के बाद अपने आधे सपने और दस मिनट बाद 90% सपनें भूल जाते हैं.
– अंधे लोगो को भी सपने आते हैं. जो लोग जन्म के बाद अंधे बनते है उन्हें अपने सपनो में तस्वीरे दिखाई देती है. मगर जो जन्म से ही अंधे होते है उन्हें कोई तस्वीर नही दिखती और उनके सपनों में चीजों की आवाजे, smells, छूना और भावनाएँ ही आती हैं.
– आदमी और औरतों के सपने अलग-अलग होते हैं. लगभग 70% आदमीयों के सपनें अन्य आदमीयों के बारे में ही होते है जब कि औरतो के सपने आदमी और औरतो दोनो के बारे में होते हैं.
– फेड्रिक ओगस्ट ने बेनजेन (C6H6) जैसा जटिल रसायनिक फार्मूला तैयार किया वह भी सपने के आभारी है. उन्होंने अपने सपने में कुछ साँप देखे थे जो अपनी पूंछ खा रहे थे.
– अमरीका के 16वे राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने अपनी मौत से कुछ समय पहले अपनी पत्नी से कहा था, “मैने अपने सपने में कुछ लोगों को रोते देखा था”.
– हम सोते समय 90 मिनट में एक सपना जरूर देखते हैं और हमारा सबसे लंबा सपना सुबह आता है जो कि 30 से 45 मिनट तक का होता है.
– अगर सपने में किसी को गंदा पानी दिखता है तो उसका मतलब यह है कि सपना देखने वाला सेहतमंद नही है.
– हमारे प्राचीन वेदों में लिखा है कि यह संसार असल में एक सपना ही है और असलीयत कुछ और ही है.
– लगभग 5 से 10 प्रतीशत लोग महीने में एकाध बार भयानक और डरावने सपने देखते है. इस तरह के सपनों में कोई हमारे पीछे भागता है. 3 से 8 साल को बच्चों को इस तरह के सपने अधिक आते हैं.
– इलियास होवे ने सिलाई मशीन की खोज की थी. उन्होंने अपने सपनें में खुद को आदिवासियों की कैद में देखा था जो उन्हें जलाने वाले थे. इस दौरान वे आदिवासी अपने हथियारों को अजीब तरह से सिल रहे थे. परन्तु इससे एलियास को सिलाई मशीन की तकनीक समझ में आ गई.
– जेम्स वाटसन जिन्होंने अपने मित्र फ्रांसिस क्रिक के साथ मिलकर D.N.A की खोज की थी का कहना था कि, “मैंने अपने सपने में ढेर सारी स्पायर सीढ़ियॉ देखी थी.