ये है मौत का सेब, इसके पेड़ के नीचे खड़े रहने से भी जा सकती है जान
बता दें, फॉरबोल बहुत तेजी से पानी में घुल जाता है. जब बारिश होती है तो पानी की बूंदों के साथ मिलकर वह नीचे गिरता है और आपकी स्किन पर काफी तेज जलन महसूस होगी. कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें मंचीनील की लकड़ी को जलाने पर उसके धुएं की वजह से लोगों की आंखों में सूजन आ गई और कई तो अस्थायी रूप से अंधेपन का शिकार हो गए. धुआं अगर शरीर के अंदर चला जाए तो वह और खतरनाक हो जाता है. वहीं अगर इसे खा लिया तो ये सबसे ज्यादा घातक हो सकता है.इस फल को खाने के बाद इंसान को काफी उल्टियां और पेचिश होने लगती है जिससे इंसान की जान तक चली जाती है.
इस पेड़ का वैसे तो मंचीनील ट्री नाम है लेकिन इसे बीच ऐपल, जहरीला अमरूद, मौत का सेब नाम से भी जाना जाता है. स्पैनिश भाषा में इसको arbol de la muerte बोला जाता है जिसका मतलब होता है मौत का पेड़. गिनेस वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के मुताबिक, वाकई में मंचीनील का पेड़ दुनिया में सबसे खतरनाक पेड़ है.
जानकारी के अनुसार, गलती से इसका फल खा लेने पर निकोला स्ट्रिकलैंड नाम की एक वैज्ञानिक मरते-मरते बची थीं. यह बात 1999 की है. स्ट्रिकलैंड अपनी एक दोस्त के साथ कैरिबियाई द्वीप टबैगो घूमने गई थीं. वहां जब बीच पर वह टहल रही थीं तो उनको एक हरा फल दिखा जो सेब जैसा दिख रहा था. इसके बाद उन्होंने इसे खाया तो उनको जलन सी महसूस होने लगी और गला जाम सा होने लगा. समय रहते उनको उपचार मिल गया. उनकी हालत को सही होने में करीब 8 घंटे लगे.