युवाओं के दिल यह हाल कर रही कोरोना वैक्सीन, CDC ने किया आगाह
कोलकाता टाइम्स :
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन अभी एक अहम मुद्दे पर काम कर रहा है, जो कि दिल से जुड़ा है। सीडीसी उन किशोरों और युवाओं में दिल की सूजन आने को लेकर आंकलन कर रहा है, जिन्होंने हाल ही में COVID-19 वैक्सीन ली है। इतना ही नहीं इस दुर्लभ स्थिति को लेकर सीडीसी ने आगे भी अध्ययन करने की सिफारिश की है।
17 मई को जारी किए गए एक बयान में सीडीसी ने वैक्सीनेशन को लेकर कहा है कि कई किशोरों और युवाओं में कोविड वैक्सीन लगने के बाद मायोकार्डिटिस की समस्या हुई है। ऐसे मामले लड़कियों की बजाय ज्यादातर लड़कों में ही सामने आए हैं।
मायोकार्डिटिस से मतलब है हृदय की मांसपेशियों में सूजन आना। आमतौर पर यह समस्या अपने आप दूर हो जाती है। सीडीसी ने कहा है कि वैसे इस समस्या के पीछे कई तरह के वायरस (viruses) जिम्मेदार हो सकते हैं।
हालाँकि फाइजर ने कहा है कि सामान्य आबादी में इस स्थिति के ज्यादा मामले नहीं देखे गए हैं और ना ही इस समस्या और वैक्सीन के बीच कोई संबंध सामने आया है।