June 17, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

कंपनी ने खुद खोला राज : Maggi समेत Nestle के 60% प्रोडक्ट्स ‘हानिकारक’

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : ‘

स 2 मिनट’ और भूख मिटने वाली Nestle की Maggi सहित Nestle के 60 परसेंट प्रोडक्ट हेल्दी नहीं हैं, यानी सेहत के लिए हानिकारक हैं। ये आरोप किसी और का नहीं बल्कि ये खुलासा दुनिया की सबसे बड़ी फूड एंड ड्रिंक कंपनियों में शुमार Nestle ने अपनी रिपोर्ट्स में खुद किया है। इस खुलासे के सामने आने के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है।

Nestlé says 60% of its brands are unhealthy - Big World Tale

इस हैरान करने वाली रिपोर्ट में नेस्ले ने स्वीकार किया है कि उसके 60 परसेंट प्रोडक्ट्स हेल्दी कैटेगरी में नहीं आते। कंपनी अब अपने प्रोडक्ट्स में न्यूट्रिशन वैल्यू बढ़ाने के लिए नई रणनीति पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के अंदरूनी डॉक्यूमेंट्स में ये माना गया है कि उसके 60 परसेंट उत्पाद ‘स्वस्थ्य की मान्यता प्राप्त परिभाषा’ और पोषण को पूरा करने में असफल रहे हैं।

Related Posts