November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular साहित्य व कला

बैठे अपने दूर !!

[kodex_post_like_buttons]
कोरोना से सीख ले, जीवन के प्रसंग !
पतझड़ भी आते यहाँ, है सावन के संग !!
★★★
जब नदियाँ उफान ले, करती पार निशान !
नाव डूब तल में लगे, छूटे हाथ सामान !!
★★★
शहरों की दौड़े रुकी, गाँवों बसा तनाव !
शांत-शांत सागर दिखे, मगर चली न नाव !!
★★★
खो बैठे पल में यहीं, जो पाया भरपूर !
बेगानों की क्या कहें, बैठे अपने दूर !!
★★★
सूना-सूना जग लगे, संकट करे उदास !
जब आती है जान पर, झूठे पड़े कयास !!
★★★
किस्मत का ये खेल है, या फिर खास कसूर !
जितने भी हम जब चले, दिल्ली उतनी दूर !!
★★★
दो गज दूर चले नहीं, अफवाहों के पैर !
वक्त बड़ा बलवान है, नहीं किसी की खैर !!
★★★
कोरोना से सीखिए, करता ये आगाह !
जानबूझ मत कीजिये, कोई पाप गुनाह !!
★★★
देखों कितनी काम से, है फुरसत लो आज !
रुकी-रुकी सब गाड़ियां, तैरे नहीं जहाज !!
★★★
पिघलेंगे पत्थर कभी, आएँगी तब याद !
अपने हाथों खो चले, अपनेपन का स्वाद !!
                                        डॉo सत्यवान सौरभ

Related Posts