अमेरिका से युद्ध के मूड में तानाशाह किम जोंग उन, सरकार को दिये यह आदेश
कोलकाता टाइम्स :
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच आने वाले दिनों में तनाव अपने चरम पर पहुंच सकता है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी सरकार को US के साथ टकराव के लिए पूरी तरह तैयार रहने के आदेश दिए हैं। ये खबर ऐसे समय में आई है जब हाल ही में अमेरिका सहित पश्चिमी देशों ने उत्तर कोरिया से अपने परमाणु कार्यक्रम को छोड़कर बातचीत की मेज पर वापस लौटने का आग्रह किया था।
CNBC की रिपोर्ट में कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के हवाले से बताया गया है कि किम जोंग उन ने गुरुवार को राजधानी प्योंगयांग में चल रही सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक के दौरान यह आदेश जारी किए। बैठक में इस बात पर विचार-विमर्श किया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों के जवाब में देश को क्या कदम उठाने चाहिए। इस दौरान, किम ने टकराव और वार्ता दोनों विकल्पों पर बात की, लेकिन उनका जोर टकराव पर ज्यादा था।