‘बिंदी’ कहाँ कहते ही पाकिस्तानियों को लग ऐसी आग कि …
पाकिस्तान में इन दिनों बिंदी को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसकी वजह है भारतीय एक्टिविस्ट सोनम महाजन का एक ट्वीट, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में बिंदी नहीं मिलने की बात कही थी. सोनम के ट्वीट का जवाब देने की पाकिस्तानियों में होड़ लग गई है। वो यह साबित करने में लगे हैं कि भारतीय महिलाओं के माथे की शोभा बढ़ाने वाली बिंदी पाकिस्तान में भी आसानी से उपलब्ध है।
इंडियन एक्टिविस्ट सोनम महाजन ने हाल ही में बिंदी को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मुझे एक पाकिस्तानी पत्रकार से पता चला कि इस्लामाबाद में बिंदी नहीं मिलती. फिर, मैंने रियाद में रहने वाली अपनी एक दोस्त से बात की और उसने मुझसे बताया कि यहां हर तरह की बिंदी उपलब्ध है। अब समझ नहीं आ रहा कि पाकिस्तान के सामाजिक ताने-बाने पर हंसना है या उसकी कट्टरता पर रोना है’ ।