बच्चे के लिए महिला ने की स्पर्म पार्टी, चौंका देगा नतीजा
कोलकाता टाइम्स :
ब्रिटेन से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला ने एक स्पर्म पार्टी का आयोजन किया, ताकि वो मां बन सके. यह सब महिला ने इसलिए किया, ताकि उसे पार्टनर ना ढूंढना पड़े. इतना ही नहीं अब महिला का सपना पूरा होने वाला और वह मां बनने वाली है. जल्द ही उसके यहां नन्हा मेहमान आने वाला है.
दरअसल, यह मामला ब्रिटेन के लंदन का है, यहां रहने वाली लोला जिमेनेज नाम की महिला ने कुछ ऐसा ही किया है. द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लोला ने स्पर्म डोनर पार्टी आयोजित की, ताकि अपने मनचाहे बच्चे के लिए वह कोई स्पर्म डोनर ढूंढ सके. अकेले रहने वाली इस महिला की तलाश पूरी भी हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक लोला कानून की पढ़ाई कर रही हैं. वे लंबे समय तक एक रिश्ते में रहीं, जो नवंबर 2019 में टूट गया था, फिर उन्होंने सिंगल रहने का ही फैसला किया. लोला ने पहले डॉक्टर्स से संपर्क किया था, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया. इसके बाद लोला ने अलग करने की ठान ली. लोला को गोरे बालों और नीली आंखों वाले पुरुषों के अमेरिकी शुक्राणु चाहिए थे.