October 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अजूबा : इस खास बात को पूरा करने दुनिया के दो सबसे बड़े दुश्मन हुए एक 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दुनिया में यह बड़ा अजूबा है जब दो सबसे कट्टर दुश्मनों ने हाथ मिला लिया. दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया लंबे से बंद पड़ी कम्युनिकेशन लाइन फिर से शुरू करने और आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं. बता दें कि दोनों देश एक-दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाते रहे हैं. उत्तर कोरिया कई बार कह चुका है कि पड़ोसी दक्षिण कोरिया उसके खिलाफ साजिश रच रहा है.  हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि दोनों देशों के बीच संचार लाइन फिर से शुरू करने और आपसी सहयोगी बढ़ाने पर सहमति बनी है. राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच अप्रैल के बाद से कई बार पत्रों का आदान-प्रदान हुआ, जिसके बाद दोनों नेता संबंध सामान्य करने पर राजी हुए हैं.

बढ़ते तनाव के मद्देनजर उत्तर ने पिछले साल 16 जून को दक्षिण के साथ सभी तरह के संपर्क खत्म कर लिए थे. इतना ही नहीं, उसने दक्षिण पर पैम्फलेट प्रोपेगेंडा का आरोप लगाते हुए अपने सीमावर्ती शहर केसोंग स्थित इंटर-कोरियाई संपर्क कार्यालय को भी बंद कर दिया था. दरअसल, उत्तर कोरिया का कहना था कि दक्षिण बैलून के जरिए पैम्फलेट फैलाकर उसके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है. उसकी तरफ से कहा गया था कि पैम्फलेट का इस्तेमाल लीडर किम जोंग उन के खिलाफ लोगों को भड़काने के लिए किया जा रहा है.

Related Posts