July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

कोरोना बम की का चपेट में एक ही दिन में 1,00,000 से ज्यादा लोग, आतंक में अमेरिका

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मेरिका में एक बार फिर कोरोनावायरस  के मामलों में इजाफा हो रहा है. अमेरिका में मंगलवार को 1,00,000 से अधिक कोरोना के नए मामले रिपोर्ट किए गए. कोविड की वजह से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं, संघीय अधिकारियों ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने के नियमों को लेकर नए नियम बना दिए हैं. अमेरिका के विभिन्न स्वास्थ्य विभागों द्वारा जारी किए गए डाटा के मुताबिक, अमेरिका में 1,06,084 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते नए मामलों में 73 फीसदी का इजाफा हुआ है.

सबसे अधिक नए मामले रिपोर्ट किए जाने वाले राज्यों में फ्लोरिडा (38,321), टेक्सास (8,642), कैलिफोर्निया (7,731), लुइसियाना (6,818), जॉर्जिया (3,587), यूटाह (2,882), अलबामा (2,667), और मिसौरी (2,414) शामिल हैं. दैनिक मामलों का एक हफ्ते का औसत 62,411 है, जो एक महीने पहले 12,648 था. कोरोना केस में हुए इजाफे के बाद अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी देखने को मिली है.

Related Posts