हरिद्वार में अपनों की मुक्ति तभी जब आप करेंगे यह काम
कोलकाता टाइम्स :
गंगा में अस्थियां प्रवाहित करने के लिए दूर-दूर से लोग हरिद्वार आते हैं लेकिन अब एक नए नियम के अनुसार यहां आने वाल लोगों को पहले कुछ औपचारिकताएं पूरी करनीं होंगी. ऐसा न करने पर उन्हें यहां प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए नए नियमों के मुताबिक अब लोगों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, साथ ही उन्हें यहां आने से पहले हरिद्वार के स्मार्ट सिटी पोर्टल http.//smartcitydehradun.uk.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा.
अस्थियां प्रवाहित करने के लिए आने वाले लोगों को 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर (RT-PCR) की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. हालांकि ऐसे लोग जो कोविड वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं उन्हें ऐसी रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी, लेकिन उन्हें भी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह नियम 6 अगस्त तक के लिए है.