November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

अस्थमा में रामवाण है शलजम

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
लजम का इस्तेमाल सब्जी के रूप में किया जाता है यह हमारे सेहत के के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, कैरोटीनॉयड और ल्यूटीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट का पाए जाते है.इसके पत्ते में विटामिन ‘के’ के बहुत अच्छे स्रोत हैं.शलगम की सब्जी खाने से अनेक तरह के रोगों से बचा जा सकता है यानि कि इसके सेवन से बहुत फायदे है, शलगम एक औषधि रूपी काम करता है .आइये जानते है कि शलगम किन्न-किन्न रोगों में काम करता है-

1.शलजम, गाजर, सेम तथा बंदगोभी का रस आवश्यकतानुसार सुबह-शाम पीने से दमा शान्त हो जाता है .

2. मसूढो में सूजन आने की स्थिति में शलगम नियमित रूप से जाड़े के दिनों में खायें .

3. पानी में शलगम के टुकड़े उबालकर, उस पानी से बिवाइयों को धोये तथा उन टुकड़ों को रगड़कर रात को सोते समय सुखा कपड़ा लपेट लें .लगभग एक सप्ताह में बिवाई ठीक हो जाती है .

4. गला बैठने पर शलगम की सब्जी का सेवन लाभप्रद है .

5. ऊँगली के सूजन होने पर लगभग 50-60 ग्राम शलगम, 1 लीटर पानी में उबालें एंव फिर हाथ या पैर  गुनगुने पानी में कुछ समय तक डुबोकर रखें .

6. सुखी खासी होने पर शलगम उबाले गये पानी को छानकर, चीनी मिलाकर पीना लाभकारी है.

Related Posts