बच्चों को बचाने भारत में जल्द यह वैक्सीन, इस बड़ी कंपनी ने मांगी अनुमति
कोलकाता टाइम्स :
भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और तीसरी लहर की आशंका के बीच एक अच्छी खबर है और जल्द ही देश में बच्चों के लिए वैक्सीन आ सकती है. अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में 12-17 आयुवर्ग पर कोविड वैक्सीन ट्रायल की अनुमति मांगी है.
जॉनसन एंड जॉनसन की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया कि उसने मंगलवार को अपना आवेदन जमा कर दिया था और वह कोरोना वैक्सीन की सुविधा को विश्व में समान रूप पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. अमेरिकी फार्मा कंपनी ने कहा कि बच्चों के लिए वैक्सीन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 17 अगस्त 1 को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन को आवेदन भेजकर 12-17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति मांगी है.