लगाए नहीं सिर्फ सूंघे, तनाव होगा छूमंतर
आइए जानते बिना किसी दवा के डिप्रैशन से छुटकारा पाने के प्राकृतिक तरीके.
1-तनाव होने पर हृदय की धड़कन बढ़ जाती है, सास ऊपर-नीचे होने लगती है. इसलिए ऐसी स्थिति में 10 बार लंबी सांस लें और छोड़ें. इससे हृदय की धड़कन नॉर्मल हो जाएंगी. साथ ही तनाव दूर होगा.
2-किसी डर के वजह से भी डिप्रैशन होने लगता है. ऐसे में उन बातों पर चर्चा करें, जिनसे आपको शांति मिलती हो और अपने डर को दूर करने की कोशिश करें.
3-अपने घर से बाहर निकले और लोगों से मिले-जुले, इससे आपका तनाव काफी हद तक दूर होगा. इसी तरह घर पर बैठने के बजाएं रात और सुबह के टाइम वॉक पर जाएं.
4-अच्छी सुगंध मन को बहुत ही शांति देती है. इसलिए ऐसी स्थिति में कोई अच्छी सी खूशबू सूंंघे, काफी आराम मिलेगा.
5-अवसाद की समस्या पर्याप्त नींद न लेने की वजह से भी होती है इसलिए प्रोपर नींद लें. इससे तनाव आपके आस-पास भी नहीं आएगा.