July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

महिलाओं भारी पड़ सकती है तीसरी लहर, पुरुषों के मुकाबले कम बन रहीं एंटीबॉडी

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

त्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इस बीच लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में कोरोना को लेकर रिसर्च की गई, जिसमें ध्यान देने वाले तथ्य सामने आए हैं.

केजीएमयू में की गई रिसर्च में यह पाया गया कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में एंटीबॉडी कम डिवेलप हो रही हैं. किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के कुलपति बिपिन पुरी कहना है कि अभी खतरा टला नहीं है 1 से 2 साल तक यह बीमारी हमारे बीच से जाने वाली नहीं है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहना बहुत जरूरी है और मास्क को जीवन का अहम हिस्सा बनाना है. वहीं आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों दावा है कि वैक्सीनेशन होने के कारण लोगों को तीसरी लहर का खतरा कम है, लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है.

राहत की बात यह है कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 22 नए मामले आए. प्रदेश में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 17,09,173 हो गई है.

Related Posts