July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

यह और आलिया का पहला प्यार !

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

लिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रिश्ता और ब्रेकअप दोनों ही  एक वक़्त काफी मशहूर रहा। लेकिन  हैं सिद्धार्थ से पहले आलिया दुबई के रहने वाले अली (दंडारकर) को भी आलिया डेट कर चुकी हैं।

जी हां वरुण ने ‘कॉफी विद करण’ में इस बात का खुलासा किया। वरुण ने कहा आलिया दुबई के रहने वाले अली को डेट कर रही थीं। हालांकि आलिया ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया कि उनका कोई ब्वॉयफ्रेंड था ।  हालाँकि अब तो अलिअय कपूर खानदान की बहु बनने वाली है।

आलिया की फिल्मों से ज्यादा उनके अफेयर के किस्से बॉलीवुड के गलियारे में गाते हैं। ऐसी खबर है कि जब से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है तबसे वो वरुण धवन, अर्जुन कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर चुकी हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने हमेशा यही कहा है कि उनका सभी के साथ दोस्ती का रिश्ता है।

Related Posts