February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

आम आदमी बनकर अस्पताल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पर गार्ड ने ने बरसाये डंडे, लेकिन ….

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
कोरोना वायरस महामारी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एक्शन में हैं और लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के साथ ही अस्पतालों का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. मनसुख मांडविया हाल ही में आम मरीज की तरह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंचे थे, जब उनके साथ अजीब घटना घटी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में बेंच पर बैठने के दौरान एक गार्ड ने उन्हें डंडा मार दिया था. मनसुख मांडविया ने सफदरगंज अस्पताल में चार स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के उद्घाटन समारोह में इस पूरी घटना का खुलासा किया.

पहचान बदलकर सफदरजंग अस्पताल पहुंचने के बाद मनसुख मांडविया को कई तरह की अव्यस्थाएं देखने को मिली. उन्होंने बताया कि अस्पताल में करीब 75 साल की एक बुजुर्ग महिला को उसके बेटे के लिए स्ट्रेचर की जरूरत थी, लेकिन महिला को स्ट्रेचर दिलाने और स्ट्रेचर ले जाने में सुरक्षा गार्डों ने कोई मदद नहीं की.

फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे घटना की जानकारी मनसुख मांडविया  पीएम नरेंद्र मोदी को भी दी. इस पर पीएम मोदी ने पूछा कि क्या जिस गार्ड ने डंडा मारा, उसे निलंबित कर दिया? इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने नहीं में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था को बेहतर बनाना चाहते हैं.

Related Posts