May 9, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

मंदी की ऐसी चाबुक कि दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी में मचा हाहाकार 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
यूरोप के कई देश आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हैं. इसी फेहरिस्त में अब एक नाम जर्मनी का भी जुड़ गया है. महंगाई का दबाव झेल रही दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी जर्मनी आर्थिक मंदी के चाबुक खा रही है. गुरुवार को आए आधिकारिक आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली है. गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के फेडरल स्टैटिस्टिकल ऑफिस के संशोधित आंकड़ों से पता चलता है कि साल की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर शून्य से 0.3 प्रतिशत नीचे रही. इससे पहले दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही में विकास दर शून्य से 0.5 प्रतिशत कम रही थी. तकनीकी रूप से लगातार दो तिमाहियों में विकास दर शून्य से नीचे रहने पर देश में आर्थिक मंदी मानी जाती है.

अप्रैल में जारी शुरुआती अनुमानों में कहा गया था कि साल की पहली तिमाही में विकास दर शून्य पर रही है और यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी आर्थिक मंदी से बाल-बाल बच गया. लेकिन आज जारी संशोधित अनुमान में अर्थव्यवस्था में 0.3 प्रतिशत की गिरावट की बात सामने आई है.

Related Posts