रेस्तरां ने साड़ी पर लगाया बैन तो महिला महिला पर लगा यह आरोप
सोशल मीडिया पर बवाल मचने से होटल प्रशासन ने बयान जारी कर, आरोपों को खंडन किया. रेस्तरां के आधिकारिक हैंडल ने इस मामले में कई वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किए और कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो भ्रामक हैं क्योंकि ये एक घंटे में जो कुछ हुआ उसे केवल 10 सेकेंड दिखाता है. रेस्तरां के अधिकारियों ने महिला के मैनेजर को थप्पड़ मारने की सीसटीवी फुटेज भी ट्वीट की है.
वीडियो वायरल होने बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहस पैदा हो गई है कि साड़ी को रेस्तरां के लिए उपयुक्त क्यों नहीं माना जाता है.