January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

भयंकर भूकंप के चपेट में पाकिस्तान, अब तक 20 लोगों की मौत

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हरनई इलाके में आज (7 अक्टूबर) सुबह भूकंप के भीषण झटके महसूस किए गए. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हादसे में अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 150 लोग घायल हैं.

बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा जिले के हरनई इलाके में तड़के 3.30 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई. भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और कई मकानों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा आसपास के कई जिलों में भी नुकसान हुआ है

बलूचिस्तान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख ने एएफपी को बताया कि अब तक 15 से 20 लोग मारे गए हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को बलूचिस्तान प्रांत के हरनई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.

Related Posts