बस फिसलकर सीधे 300 मीटर नीचे नदी में, 32 की मौत
कोलकाता टाइम्स :
नेपाल के मुगु जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. मुगु जिले से गमगढ़ी के लिए जा रही एक यात्री बस सड़क से फिसलकर 300 मीटर नीचे नदी में जा गिरी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस सड़क हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. माई रिपब्लिका वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, नेपालगंज से गमगढ़ी की ओर जाने के दौरान बस छायानाथ रारा नगर पालिका में पिना झ्यारी नदी में गिर गई.
रिपोर्ट में कहा गया, ‘हादसे में मरने वालों की ताजा संख्या 32 है. घायलों की संख्या की तस्वीर भी साफ होती जा रही है. इस वजह से घायलों की संख्या बढ़ रही है.’ बस में सवार यात्रियों में से ज्यादातर लोग विजयदशमी के अवसर पर विभिन्न जगहों से अपने घर लौट रहे थे. सुरखेत से नेपाली सेना का हेलीकॉप्टर राहत कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है. मुगु काठमांडू से 650 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित रारा झील के लिए प्रसिद्ध है. इस वजह से यहां पर पर्यटक भी पहुंचते रहे हैं