हीरो ने नकली बंदूक से चलायी असली गोली, गई सिनेमैटोग्राफर की जान, डायरेक्टर भी घायल
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :फिल्मों में कई बार आपने ऐसा सीन देखा होगा कि किसी इंसान से गलती से गोली चली और किसी की जान चली गई. लेकिन हाल ही में एक फिल्म के सेट पर सच में ऐसा हादसा हुआ जिसमें एक्टर ने सेट पर गलती से गोली चलाई और वह सीधे सिनेमैटोग्राफर को जा लगी, जिसकी मौत हो गई. जी हां! इंटरनेशनल स्टार एलेक बाल्डविन ने एक शूटिंग के दौरान अपने ही क्रू मेंमर की जान ले ली. इतना ही नहीं इस फिल्म के डायरेक्टर भी इस हादसे में घायल हो गए हैं.
गौरतलब है कि एक्टर एलेक बाल्डविन ने अपनी आगामी फिल्म ‘रस्ट’ पर गलती से गोली चलाई है. खास बात है कि यह हादसा उस बंदूक से हुआ है, जिसका इस्तेमाल फिल्म में किया जा रहा था. फिल्म के सेट की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फिल्म ‘रस्ट’ की शूटिंग न्यू मैक्सिको के सांता फ़े में बोनान्ज़ा क्रीक रेंच में की जा रही थी. लेकिन गुरुवार को सेट पर ही यह घटना हो गई. इस घटना में फिल्म की सिनेमैटोग्राफर हलिना हचिन्स की मौत हो गई. हेचिन्स की उम्र 42 वर्ष थी. इसके साथ ही फिल्म के राइटर और डायरेक्टर 48 वर्षीय जोएल सूजा भी इस घटना के दौरान घायल हो गए हैं