January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

ऐसी भुखमरी कि अब काम के बदले खाना देगा तालिबान

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
फगानिस्तान की तालिबान सरकार ने देश से भुखमरी मिटाने के लिए फूड फॉर वर्क स्कीम लॉन्च की है. इस योजना के तहत मजदूरों को मजदूरी के बदले में गेहूं दिया जाएगा.तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने रविवार को दक्षिणी काबुल में प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी जानकारी दी. मुजाहिद ने बताया कि अफगानिस्तान के सभी बड़े शहरों में ये स्कीम लागू होगी. इससे अकेले काबुल में ही 40 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. मुजाहिद ने कहा कि बेरोजगारी खत्म करने में यह बड़ा हथियार साबित होगा, लेकिन इसका फायदा उठाने के लिए मजदूरों को कड़ी मेहनत करनी होगी.

अफगानिस्तान पहले ही गरीबी, सूखा और बिजली की कमी की समस्या से जूझ रहा है. वहां की अर्थव्यवस्था भी इस समय खस्ताहाल है. तालिबान ने बताया कि फूड फॉर वर्क स्कीम का फायदा उन मजदूरों को नहीं मिलेगा, जो पहले ही काम-धंधे से लगे हुए हैं. इसके तहत सिर्फ उन मजूदरों को ही काम मिलेगा, जो सर्दी के इस सीजन में भुखमरी की वजह से भुखमरी का शिकार हो सकते हैं.

Related Posts