January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म सफर

OMG : आंखे चुंधिया गयी ‘सोने का आईलैंड देख 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पको जानकर हैरानी होगी कि इंडोनेशिया में कुछ मछुआरों ने ‘सोने के द्वीप’ की खोज की है. पिछले पांच सालों से मछुआरे खजाने की तलाश में थे और आखिरकार उन्होंने सोने का द्वीप खोज लिया जहां खूब सारा खजाना है. इंडोनेशिया के बारे में अक्सर दावा किया जाता रहा है कि वहां खजाना है. इस वजह से पिछले 5 सालों से पालेमबांग के पास मुसी नदी की खोज मछुआरे कर रहे थे, जिसमें भारी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं. जब मछुआरों को बेहद दुर्लभ खजाने से भरा द्वीप मिला तो उनके होश उड़ गए. इस द्वीप को ‘सोने का द्वीप’ नाम दे दिया. यहां बेशकीमती रत्न, सोने की अंगूठियां, सिक्के और कांस्य भिक्षुओं की घंटियां मिली हैं. इसके अलावा यहां से अब तक की सबसे अविश्वसनीय खोजों में से एक 8वीं शताब्दी की एक गहना से सजी बुद्ध की आदमकद प्रतिमा भी मिली है, जिसकी कीमत लाखों पाउंड है. द गार्डियन में छ्पी खबर के मुताबिक ये कलाकृतियां श्रीविजय सभ्यता के समय की हैं. श्रीविजय साम्राज्य 7वीं और 13वीं शताब्दी के बीच एक शक्तिशाली साम्राज्य हुआ करता था. एक सदी के बाद ये रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. आपको बता दें कि इस साम्राज्य का भारत के साथ काफी करीबी रिश्ता है. ब्रिटिश समुद्री पुरातत्वविद् डॉ. सीन किंग्सले के अनुसार ये साम्राज्य ‘जल वर्ल्ड’ हुआ करता था. यहां के लोग आजकल की तरह लकड़ी की नाव बनाते थे और उनका इस्तेमाल किया करते थे. इसके अलावा कुछ लोगों ने अपने घर भी नाव पर बनाए थे. जब ये सभ्यता खत्म हो गई तो उनके लकड़ी के घर, महल और मंदिर भी उनके साथ डूब गए.

Related Posts