April 24, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

जानते हैं आलिया का सीक्रेट, सोते वक़्त भी नहीं छोड़तीं थी इस लेडी को!

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
बात आलिया की पहली फ़िल्मफेयर अवॉर्ड्स मिलने के बाद की है। ‘उड़ता पंजाब’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने के बाद आलिया भट्ट के पांव ज़मीं पर नहीं थे । आप यक़ीन नहीं करेंगे, लेकिन आलिया ने सोते वक़्त भी ब्लैक लेडी को अपने से जुदा नहीं होने दिया।
Filmfare Awards: Alia Bhatt gets a good night's sleep after bagging her  second Filmfare Award | Hindi Movie News - Times of India

आलिया की ये दूसरी फ़िल्मफेयर ट्रॉफी है। इससे पहले उन्होंने 2015 की फ़िल्म ‘हाईवे’ के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में फ़िल्मफेयर अवॉर्ड जीता था। ज़ाहिर है कि पॉप्यूलर केटेगरी में उनका ये पहला फ़िल्मफेयर अवॉर्ड है। ऐसे में ब्लैक लेडी को छोड़ने का मन कहां करता होगा। डैड महेश भट्ट ने आलिया की एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है, जिसमें वो फ़िल्मफेयर ट्रॉफी अपने हाथ में पकड़कर सो रही हैं। इस तस्वीर पर भट्ट साहब ने लिखा है- द मॉर्निंग ऑफ़्टर।

वैसे बता दें कि 2016 की फ़िल्मों के लिए आलिया का ये दूसरा बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड है। ‘उड़ता पंजाब’ के लिए ही उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का स्क्रीन अवॉर्ड भी मिल चुका है। आलिया लगभग सभी बड़े अवॉर्ड फंक्शंस में ‘उड़ता पंजाब’ और ‘डियर ज़िंदगी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में नॉमिनेट हो रही हैं।
‘उड़ता पंजाब’ में आलिया ने एक बिहारी मजदूर लड़की का रोल निभाया था, जबकि ‘डियर ज़िंदगी’ में वो एक शहरी अपर मिडिल क्लास कन्फ़्यूज्ड लड़की के रोल में थीं।

Related Posts