बिना सर्जरी के मिलेगी अपेंडिसाइटिस से मुक्ति, यह एंटीबायोटिक करेगा ठीक
इस एंटीबायोटिक दवा और अपेंडेक्टामी के क्लिनिकल ट्रायल से निकले तुलनात्मक निष्कर्ष के आधार पर अमेरिकन कालेज आफ सर्जन ने अपेंडिसाइटिस के इलाज के लिए जारी दिशानिर्देश में एंटीबायोटिक्स को प्रारंभिक इलाज के रूप में स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में किया गया अध्ययन न्यू इंग्लैंड जर्नल आफ मेडिसिन में प्रकाशित हुआ है।
यूनिवर्सिटी आफ वाशिंगटन के स्कूल आफ मेडिसिन में एसोसिएट चेयर आफ सर्जरी और शोधकर्ता प्रोफेसर डाक्टर डेविड फ्लूम ने बताया कि तीन महीने तक एंटीबायोटिक्स दिए जाने के बाद प्रति 10 में से सात रोगियों को अपेंडेक्टामी की जरूरत कम हो गई। अगले चार साल में सिर्फ 50 प्रतिशत को सर्जरी करानी पड़ी। उन्होंने बताया कि अध्ययन में यह बात सामने आई कि अपेंडिसाइटिस के रोगियों के लिए एंटीबायोटिक्स दिया जाना सही इलाज है। लेकिन यह सभी रोगियों के लिए हो, यह जरूरी नहीं है।