जान बचाने का इनाम में नौकरी चली गई
लोपेज, समुद्री बीच पर सुरक्षा मुहैया कराने वाली एक कम्पनी में बतौर लाइफगार्ड काम करता था। उसका काम था बीच पर घूमने आये लोगों को डूबने से बचाना और यही उसने किया भी। एक डूबते हुए को मरने से बचा लिया, बस! कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया।
उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने जिस स्थान पर जाकर उस व्यक्ति को बचाया, वह स्थान उसकी कंपनी की सीमा-रेखा से लगभग 1500 फीट दूर था। कंपनी का कहना है कि लोपेज ने ड्यूटी के समय अपनी हद से बाहर जाकर कंपनी के नियम को तोड़ा है और नियम तोड़ने वालों के लिए कंपनी में कोई जगह नहीं।
जैसे ही यह खबर फैली, कंपनी के इस निर्णय का तीव्र विरोध शुरू हो गया। लोपेज के साथ काम करने वाले दो लाइफगाडरें ने लोपेज को निकाले जाने के विरोध में तुरंत इस्तीफा दे दिया। बहरहाल, लोपेज का कहना है उसे नौकरी जाने की कोई चिंता नहीं है। उसे खुशी है कि वह उस व्यक्ति की जान बचा सका।