भिखारी से ये ‘उधार ‘ लेने की सजा 10 साल
कोलकाता टाइम्स :
आमतौर पर चोर मोटे आसामी को लूटने की फिराक में रहते हैं लेकिन रूस के एक चोर ने इसके उलट एक भिखारी को अपना निशाना बनाया। उसने चाकू की नोंक पर उससे करीब 46 रूबल (करीब 100 रुपये) लूट लिए। भिखारी ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। नतीजतन कुछ ही समय में चोर पकड़ा गया। पकड़े जाने पर वह पहले तो दलील देता रहा कि उसने वोदका शराब खरीदने के लिए उस भिखारी से ये पैसे उधार लिए हैं लेकिन थोड़ा सख्ती करने पर उसने अपने गुनाह को कबूल कर लिया। फिलहाल वह जेल में है और आरोप सिद्ध होने पर उसको अधिकतम 10 साल की सजा हो सकती है।