मरीज की प्राइवेट पार्ट में फंसी नुकीली चीज निकालने डॉक्टर को खोना पड़ा जॉब
कोलकाता टाइम्स :
अनोखे किस्म के नुकीले ऑब्जेक्ट का शिकार बने व्यक्ति की जान बचाने वाली डॉक्टर को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. डॉक्टर का कहना है कि सीनियर्स की साजिश के चलते उन्हें नौकरी से निकाला गया है. पीड़ित डॉक्टर ने उस व्यक्ति को नई जिंदगी देने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके पीछे मिसाइल आकार की बड़ी वस्तु घुस गई थी.
‘डेली स्टार यूके’ में छपी खबर के अनुसार, अमेरिकी कोलोरेक्टल सर्जन डेबोरा केलर का कहना है कि फरवरी 2020 में उन्हें एक सर्जरी में मदद के लिए बुलाया गया था. एक व्यक्ति के Anus में अजीब किस्म की नुकीली चीज घुस गई थी. उसके ऑपरेशन में उन्होंने मदद की थी लेकिन उसके बाद अचानक अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया. उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए. इस सर्जरी को आधार बनाकर उनकी सेक्स लाइफ पर कमेंट किए गए.