खाना देख ऐसी ईर्ष्या कि पति से मांगा तलाक
कोलकाता टाइम्स :
अभिमान फिल्म में जिस तरह नायिका पत्नी की तरक्की उसके और नायक पति के बीच दरार की वजह बन जाती है, उसी तरह कायरो के एक व्यक्ति के लजीज व्यंजन बनाने के गुण ने उसकी पत्नी से तलाक की नौबत पैदा कर दी। शेफ का काम करने वाले इस व्यक्ति के वैवाहिक जीवन पर घोर संकट खड़ा हो गया है। दरअसल एक दिन घर का खाना पति महोदय ने बना डाला। यह खाना परिवार को तो बेहद पसंद आया। उनके बच्चे तो उस स्वाद के दीवाने हो गए और मांग करने लगे कि अब से रोज शाम का खाना पिता के हाथों का ही होना चाहिए। पत्नी को पति की यह तारीफ नागवार गुजरी। वह जलभुन उठीं। लिहाजा ईष्र्या के वशीभूत उसने तलाक की मांग कर डाली।