May 22, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

चौंकिए मत, सच में 50 पैसे किलो प्याज बिक रहा है 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ह मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का है. मंदसौर जिले के किसान बेहद निराश हैं, क्योंकि उनके प्याज की लागत तक भी नहीं निकल पा रही. ऊपर से व्यापारी प्याज की इतनी कम कीमत लगा रहे, जिसका उन्हें अंदाजा तक भी नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्यापारी मंदसौर के कृषि उपज मंडी में प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति क्विंटल यानी 50 पैसे में एक किलो भाव लगा रहे हैं. मंडी में मौजूद किसानों ने जब इस भाव को सुना तो उसे बेचने से ही मना कर दिया.

ट्विटर पर @kisanItcell1 नाम के अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘एमएसपी पर कानून क्यों जरूरी है? मध्य प्रदेश के मंदसौर में पूनमचंद पाटीदार ने 50 पैसे प्रति किलो के हिसाब से अपना प्याज बेचा. मतलब 50 रुपए प्रति क्विंटल. यही प्याज हम मार्केट में 35 से 40 रुपए प्रति किलो में खरीद रहे हैं.’ इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा.

Related Posts