January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

रंग बदलने के  लिए लाखों खर्च, मिली ऐसी सबक 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
क व्यक्ति की बीएमडब्ल्यू कार का असल रंग ग्रे था लेकिन इसने कार को स्टाइल लुक देने के लिए इसके रंग में बदलाव करते हुए इस पर सुनहरे रंग का पेंट करा दिया। इसके बाद शान से अपनी कार से सड़कों को नापता था। एक दिन एक लालबत्ती पर जब वह रुका तो ट्रैफिक पुलिस ने इसकी कार में तेज आवाज में बज रहे गाने को बंद करने को कहा। इसने बात मानने की बजाय वहां से भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर उसको पकड़ लिया। पुलिस वालों ने जब भागने का कारण जानने के लिए कार की सघन तलाशी ली तो पता चला कि इन साहब ने तो गाड़ी का रंग ही बदल दिया है। पुलिस ने इस व्यक्ति पर 500 युआन (4000 हजार रुपये) का जुर्माना ठोंकते हुए कार को उसके मूल वजूद में लाने का फरमान सुना दिया। व्यक्ति ने गिड़गिड़ाते हुए बताया कि कार को सुनहरे रंग में बदलने के लिए 30 हजार युआन (2.40 लाख रुपये) का खर्च आया है इसलिए उसको छोड़ दिया जाए लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी।

Related Posts