अब यह देश भी सेना के हवाले, लोगों का समर्थन पा टीवी आकर कहा-‘मुल्क पर अब हमारा कब्जा’
कोलकाता टाइम्स :
बुर्किना फासो में सेना ने तख्तापलट कर दिया है. सेना ने राष्ट्रपति को बंधक बना लिया है और संसद को भंग कर दिया. सैन्य अधिकारियों ने सोमवार को स्टेट टेलीविजन पर कहा कि सेना ने मुल्क को अपने कब्जे में ले लिया है. सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. अधिकारियों ने जनता को भरोसा दिलाया है कि उचित समय पर संवैधानिक व्यवस्था में वापसी की जाएगी, लेकिन ये उचित समय कब आएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, इससे पहले, सेना की तरफ से कहा गया था कि राष्ट्रपति रोच काबोरे को बंधक बना लिया गया है और संविधान को निलंबित कर दिया गया है. सेना ने तख्तापलट को सही करार देते हुए कहा कि काबोरे सभी मोर्चों पर नाकाम रहे. उनके कार्यकाल में सुरक्षा व्यवस्था बदहाल हो गई थी. वो पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र को एकजुट करने में नाकाम रहे इस्लामिक विद्रोहियों से भी नहीं निपट पाए.
सेना का कहना है कि टेकओवर शांतिपूर्ण ढंग से किया गया और गिरफ्तार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है. बता दें कि रविवार रात और सोमवार तड़के तक राष्ट्रपति आवास के पास गोलीबारी की आवाज सुनाई दीं और संघर्ष होते देखा गया था. सरकारी टेलीविजन आरटीबी के कार्यालय के सामने भी भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया था.
लड़ाई रविवार को तब शुरू हुई जब राजधानी औगाडोउगोउ के लामीजाना सौगोउले के सैन्य बैरक पर सैनिकों ने कब्जा कर लिया. विद्रोही सैनिकों का समर्थन करने के लिए लोगों ने शहर में दाखिल होने की कोशिश की लेकिन उनका सामना सुरक्षा बलों द्वारा दागे गए आंसू गैस के गोलों से हुआ. गौरतलब है कि देश में इस्लामी चरमपंथ से सरकार के निपटने के तौर-तरीकों को लेकर राष्ट्रपति के खिलाफ भारी असंतोष था.