January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म स्वास्थ्य

‘यूनिफार्म पहना रहे हैं या कैंसर को नौता दे रहे

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
चीन के शंघाई शहर में 21 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को स्कूली यूनिफार्म न पहनने का निर्देश जारी किया गया है। यह निर्देश स्थानीय कपड़ा निर्माता कंपनी के उत्पादों में कैंसर के लिए जिम्मेदार विषाक्त डाई पाए जाने के बाद जारी किया गया है।

शंघाई म्यूनिसपल ब्यूरो ऑफ क्वालिटी एंड टे क्नीकल सुपरवीजन के मुताबिक हाल ही में गुणवत्ता निरीक्षण अभियान में पाया गया कि ऑक्जिया क्लोथिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा बनाई गई स्कूल यूनिफार्म में प्रतिबंधित डाई का इस्तेमाल किया गया। मामले की जांच की जा रही है। यूनिफार्म को जब्त कर लिया गया है। गुणवत्ता नियामक के मुताबिक कंपनी के उत्पादों के छह बैच घटिया पाए गए। यह कंपनी पिछले पांच साल से शंघाई में स्कूल यूनिफार्म बनाने का काम कर रही है।

सरकारी न्यूज एजेंसी शिंहुआ के मुताबिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को जारी बयान में इस कंपनी से यूनिफार्म खरीदने वाले 21 स्कूलों के छात्रों को यूनिफार्म पहनने से मना किया है। इन यूनिफार्म के कारण कुछ बच्चों की तबियत खराब होने और उन्हें त्वचा संबंधी रोग होने की भी शिकायतें सामने आई हैं। इसलिए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्कता बरतने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि उत्पादन बढ़ाने की होड़ में चीनी उद्योग जगत ने हमेशा ही गुणवत्ता को ताक पर रखा है। विदेशों में भेजे चीनी इलेक्ट्रानिक सामान और चीन के खिलौने इस बात के गवाह है। चीनी खिलौनों पर कई देशों में रोक है।

Related Posts