November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म सफर

इस मंदिर की गुफा में इस चीज के पास आते ही दम तोड़ देता है हर कोई, बना ‘नरक का द्वार’

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

तुर्की के प्राचीन शहर हिरापोलिस में है. यहां एक प्राचीन मंदिर है और इसे नरक का द्वार होने का दावा किया जाता है. इस स्थान के बारे में कहा जाता है कि जो कोई भी इस मंदिर के पास जाता है उसकी मृत्यु हो जाती है और अगर कोई इस मंदिर में प्रवेश करता है तो उसका शरीर नहीं मिलता है.

साइंस अलर्ट डॉट कॉम के मुताबिक, इस जगह को ‘नरक का द्वार’ कहा जाता है. क्योंकि पिछले कई सालों से यहां रहस्यमयी मौतें हो रही हैं. सबसे रहस्यमयी बात यह है कि मंदिर के संपर्क में आने वाला कोई भी जानवर मर जाता है. यहां के लोगों के बीच यह मान्यता है कि ग्रीक देवता की जहरीली सांस से सभी जानवरों की मौत हो जाती है. ग्रीको-रोमन काल के दौरान, मंदिर में आने वाले किसी भी व्यक्ति का सिर कलम कर दिया जाता था.

कहा जाता है कि इस मंदिर के संपर्क में आने से लोग, जानवर और यहां तक ​​कि पक्षी भी मर जाते हैं. यहां लगातार हो रही मौतों के कारण लोग इस मंदिर के गेट को ‘द गेट ऑफ हेल’ कहते हैं. ग्रीक और रोमन काल में भी लोग मौत के डर से यहां जाने से डरते थे.

वैज्ञानिकों ने इस मंदिर के पास लोगों की रहस्यमयी मौतों का रहस्य सुलझा लिया है. वैज्ञानिकों के अनुसार मंदिर के नीचे की गुफा में बड़ी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड मिला. सामान्यत: जहां 30 मिनट में केवल 10 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड ही किसी व्यक्ति की जान ले सकती है, वहीं मंदिर की गुफा के अंदर जहरीली गैस की मात्रा 91 प्रतिशत है. इसलिए यहां आने वाले कीड़े-मकोड़े, पशु-पक्षी इसके संपर्क में आते ही मर जाते हैं.

Related Posts