June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

हर 20 मिनिट में अंतरिक्ष से सिगनल भेज रहा यह रहस्यमयी चीज, ठन्डे पड़े वैज्ञानिकों के हाथ-पैर  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

अंतरिक्ष में हर गतिविधि पर नजर रखने वाले वैज्ञानिक अब एक बात से हैरान हैं. इसके पीछे की वजह भी बड़ी है. वैज्ञानिकों को पृथ्वी से 4000 प्रकाश वर्ष की दूरी से हर 20 मिनट में एक रेडियो सिग्नल मिल रहा है. इस रेडियो सिग्नल ने, जिसे अंतरिक्ष में पहले कभी देखा या अनुभव नहीं किया गया है, वैज्ञानिकों ने जब इसे देखा तो उनके होश उड़ गए हैं. वह सोच में हैं कि आखिर ये है क्या? क्योंकि इसका अंदाजा लगा पाना बेहद ही मुश्किल है. वैज्ञानिक इस पर अपनी रिसर्च जारी रखे हैं.

डेली मेल के अनुसार, वैज्ञानिक ने सुझाव दिया कि वस्तु एक न्यूट्रॉन तारा या एक मजबूत चुंबकीय क्षेत्र के साथ एक सफेद तारे का अवशेष या पूरी तरह से अलग प्रकार की वस्तु हो सकती है. अंतरिक्ष में यह ऑब्जेक्ट पहली बार मार्च 2018 में दिखाई दी थी. कहा जाता है कि यह ऑब्जेक्ट प्रति घंटे तीन बार रेडियो सिग्नल या ऊर्जा जारी करता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब यह वस्तु एक रेडियो सिग्नल का उत्सर्जन करती है, तो यह पृथ्वी से दिखाई देने वाली सबसे चमकीली रेडियो तरंग बन जाती है. यह एक आकाशीय प्रकाशस्तंभ जैसा दिखता है. वैज्ञानिकों ने देखा है कि यह वस्तु तरंगों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में ऊर्जा का उत्सर्जन करती है. ऑस्ट्रेलिया की वैज्ञानिक नताशा हर्ले वॉकर के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने इस वस्तु की खोज की.

वस्तु की खोज तब हुई जब नताशा की टीम अंतरिक्ष में रेडियो तरंगों की मैपिंग कर रही थी. वैज्ञानिकों ने कहा कि निरीक्षण के दौरान वस्तु कभी दिखाई देती है तो कभी गायब हो जाती है. यह अप्रत्याशित है. वैज्ञानिकों ने कहा कि यह एक भयावह घटना है और इसे पहले कभी नहीं देखा गया है.

Related Posts