June 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इस एयरपोर्ट के साथ जुड़ा GAY कोड, समलैंगिकता से जोड़ मचा बवाल

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कोड पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, इस एयरपोर्ट का कोड GAY (गे) है, जिसे समलैंगिकता से जोड़ा जा रहा है. ऐसे में सार्वजनिक उपक्रमों से संबंधित संसदीय समिति ने संसद में इस पर आपत्ति जताई है. समिति ने कहा कि धार्मिक महत्व रखने वाले शहर के लिए ‘GAY’ (गे) कोड का उपयोग किया जाना सही नहीं है. सरकार को इस कोड को बदलने के लिए सभी प्रयास करने चाहिए. संसद में पैनल ने कोड बदलकर ‘YAG ‘ करने का सुझाव दिया है.

समिति ने शुक्रवार को संसद में कहा कि गया को लोग पवित्र शहर मानते हैं, जिसके लिए ‘गे’ का कोड नाम अनुचित, अनुपयुक्त, आक्रामक और शर्मनाक है. केंद्र सरकार को अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ के साथ इस मुद्दे को उठाने के लिए सभी प्रयास करने चाहिए. पैनल के अनुसार, वर्तमान में जो कोड इस्तेमाल हो रहा है, वो अंग्रेजी में ‘गे’ होता है. उन्होंने आगे कहा कि गया पौराणिक और धार्मिक शहर है. ऐसे में इस शब्द के प्रयोग ठीक नहीं है. इस शब्द या अक्षर के इस्तेमाल से शहर की पौराणिकता और गौरवमयी इतिहास को ठेस पहुंचती है.

Related Posts