January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

इन सेलेब्स के किस्मत के भगवान है दबंग ख़ान का हाथ

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

बॉलीवुड के दबंग ख़ान सलमान ने अपने अभिनय का लोहा तो जमकर मनवाया हुआ है और ये दूसरों को सपोर्ट करने के लिए भी पीछे नहीं रहते। न जाने कितने लोगों ने सलमान का हाथ पकड़ा है और आगे बढ़ें हैं।

सलमान को अपना गुरु मानने वाले बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम नहीं है। और सलमान भी दिल खोल कर लोगों की मदद करते हैं। कुछ लोगों की ज़िन्दगी में Name, Fame और Money के पीछे सलमान का ही हाथ है। न की सिर्फ़ नए चेहरे बल्कि सलमान अपने रिश्तेदारों और घर वालों को भी काफ़ी सपोर्ट करते हैं। अब सोहेल ख़ान को ही ले लीजिये। अगर आप सोहेल की फ़िल्मोंग्राफी पर नज़र डालेंगे तो उनकी अक्सर हर फ़िल्म में सलमान का कनेक्शन ज़रूर रहता है।

Katrina Kaif's journey: From winning a beauty pageant in Hawaii to becoming Mrs Vicky Kaushal | The Times of India

कटरीना कैफ़

सोहेल के अलावा आज की तारीख़ की टॉप हिरोइन्स में से एक कटरीना कैफ़ भी सलमान के रास्ते ही बॉलीवुड में उतरीं हैं। सलमान ही कटरीना के मेंटर बने और उन्हें फ़िल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में बतौर लीड एक्ट्रेस पेश किया। कटरीना उनकी गर्लफ्रेंड भी बनी मगर जल्द ही उनका ब्रेकअप भी हो गया। पर, इसका मतलब यह नहीं कि कटरीना ने उन्हें मेंटर मानना छोड़ दिया। सुना है कटरीना अपनी हर फ़िल्म की स्क्रिप्ट सलमान से आज भी शेयर करती हैं। और अपने प्रोफ़ेशनल डिसीजन के साथ साथ कई पर्सनल चीज़े भी उनके सलाह लेकर ही पूरा करती है।

Sajid Khan's Heart-Touching Final Tribute to Brother Wajid Khan: 'People Will See You in Me' | India.com

साजिद-वाजिद

म्युज़िक कम्पोज़र की इस जोड़ी को आज कौन नहीं जानता मगर, आपको बता दें कि इनके इस पॉपुलर करियर के पीछे भी सलमान का हाथ है। सलमान की फ़िल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में साजिद ने ही म्युज़िक दिया था जिसे लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं। इसके बाद सलमान की ही फ़िल्म ‘हेलो ब्रदर’ में साजिद-वाजिद बने म्युज़िक डायरेक्टर्स। फिर क्या, एक बार जो सलमान की नज़र में चढ़ गया उसकी तो नैया पार समझो। इसके बाद सलमान ने ही इन्हें अपनी फ़िल्म पार्टनर की म्युज़िक का जिम्मा दिया जो काफ़ी हिट भी हुआ। और फिर ये जोड़ी सलमान की हर फ़िल्म में अपना म्युज़िक देने लगी और हिट से सुपरहिट हो गई।

Himesh Reshammiya, Filmography, Movies, Himesh Reshammiya News, Videos, Songs, Images, Box Office, Trailers, Interviews - Bollywood Hungama

हिमेश रेशमिया

बहुत कम लोग जानतें है कि सलमान का कनेक्शन हिमेश से हाल-फ़िलहाल का नहीं है, इनकी बॉन्डिंग फ़िल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के वक़्त से चली आ रही है। गाना ‘ओढ़ली चुनरिया’ तो आपको याद ही होगा। इसके बाद सलमान ने फ़िल्म ‘तेरे नाम’ से हिमेश को पहचान दिलाई। इस फ़िल्म के गाने बहुत पसंद किये गए और हिमेश को उनका पहला बेस्ट म्युज़िक डायरेक्टर का अवार्ड भी मिला। इसके बाद हिमेश सलमान की अक्सर हर फ़िल्म से जुड़े होते हैं। और फ़िलहाल वो सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वन्तुर के साथ म्युज़िक एल्बम लांच कर रहे है।

Got my first break very early because of Salman Khan': Palak Muchhal | Lifestyle News,The Indian Express

पलक मुछाल

एक और सिंगर जो मानतीं हैं सलमान को अपना मेंटर! टैलेंटेड सिंगर पलक के करियर की उड़ान भी सलमान के हाथों ही हुई थी। सलमान ने ही पलक को अपनी फ़िल्म ‘एक था टाइगर है’ के गाने ‘लापता’ से पहचान दिलाई जिसके बाद पलक ने मुड़ कर पीछे नहीं देखा। एक के बाद एक हिट नंबर्स देने के बाद आज जब भी पलक से बात की जाती है तो वो सलमान का नाम लिए बिना नहीं रह पाती। उनका कहना है कि वो आज जो भी हैं सलमान की वजह से है। न कि सिर्फ़ प्रोफ़ेशनल बल्कि वो अपने कुछ पर्सनल डिसीजन भी सलमान से पूछे बिना नहीं लेती।

Good luck to Sonakshi Sinha; Netflix abandoned cinema Sonakshi Sinha Lost Her Movie After Netflix Drop The Project | pipanews.com

सोनाक्षी सिन्हा

दबंग सलमान के साथ बॉलीवुड में क़दम रखा इस नए चेहरे ने भी जिसे लोग दबंग गर्ल कहकर बुलाने लगे हैं। शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी भले ही एक स्टार डॉटर हो मगर ये भी सलमान को अपना मेंटर मानती हैं। फ़िल्म दबंग से सलमान ने सोनाक्षी को लांच किया और आज सोनाक्षी की गिनती बॉलीवुड की टॉप हिरोइन्स में होती है।

Pulkit Samrat to make digital debut with 'Broken But Beautiful' season 3?

पुलकित सम्राट

पुलकित ने तो सलमान को अपना सबकुछ मान लिया है। पुलकित सलमान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिरा के पति थे। इन्होने साल 2015 में ही तलाक़ लिया है। सलमान ने पुलकित को भी बहुत सपोर्ट किया। फ़िल्म ‘जय हो’ में पुलकित को अच्छा किरदार देने से लेकर उनकी हर फ़िल्म को सलमान ने आउट ऑफ़ द बॉक्स जाकर प्रोमोट किया। पुलकित सलमान को अपना गुरु मानने लगे और उन्ही की तरह पेश भी आने लगे हैं। पुलकित का चलने-बोलने का स्टाइल भी सलमान जैसा ही होने लगा था।

ये तो हैं वो कलाकार जो आज अपने फ़िल्मी करियर में किसी मुक़ाम पर पहुंच गए हैं पर इनके अलावा भी कुछ लोग हैं जिन्हें सलमान का साथ मिला मगर किस्मत का हाथ नहीं। डेज़ी शाह, ज़रीन ख़ान, स्नेहा उलाल और एली अवराम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इन सभी कलाकारों के Name, Fame और Money के पीछे सिर्फ़ सलमान ख़ान का ही हाथ है।

Related Posts