January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

तकिया रखिये मोबाइल और लैपटॉप चार्ज कीजिये 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

नाडा के दो डिजाइनरों ने ऐसा तकिया तैयार किया है जिससे मोबाइल और लैपटाप को चार्ज किया जा सकेगा।

पावर पिलो नाम का यह तकिया लोगों के सोफे या बिस्तर पर रखा रहता है। यह साधारण तकिये जैसा ही दिखता है और विभिन्न प्रकार के डिजाइनों में उपलब्ध है। गिजमैग पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने के लिए इसमें यूएसबी के अलावा लिथियम-पॉलिमर बैट्री लगी होती है। यूजर्स की मदद के लिए इस तकिये के सात प्रारूप तैयार किए गए हैं। इससे मोबाइल या लैपटाप चार्ज करने में लोगों को सुविधा होगी। इस तकिये के प्रयोग का एक अन्य लाभ यह होगा कि लोगों को महत्वपूर्ण फोन या ईमेल का इंतजार करते समय चार्ज करने के लिए मोबाइल या लैपटाप को किसी अन्य कमरे में नहीं छोड़ना होगा।

Related Posts