न्याय दिलाने को वकील ने किया पड़ोसी की बिल्ली का अपहरण, बोला- केस लड़ने पर ही मिलेगी वापस
खबर के अनुसार, दक्षिणी कैलिफोर्निया के इरविन में एक 70 वर्षीय वकील जेम्स वेकफील्ड ने सोनोमा में किराये के घर में सात दिन बिताए जहां वह और उसका परिवार बिल्ली नबिन्स से मिले. वेकफील्ड ने नुबिन्स को पाया उसकी पूंछ और होंठ का हिस्सा गायब था और वह भूखी थी. उसे एक गलत व्यवहार वाली आवारा बिल्ली के रूप में ले गया. वह बिल्ली के बच्चे को अपने साथ घर वापस ले गया.
जब सोनोमा काउंटी शेरिफ विभाग ने मांग की कि वेकफील्ड वापस नबिन्स लौटाए तो वकील ने एक कानूनी पत्र में लिखा कि हम उस बिल्ली को वहां के लिए वापस नहीं करेंगे. बिल्ली को वापस पाने के लिए केस लड़ना पड़ेगा. वेकफील्ड ने बिल्ली के मालिक फैरेल पर आरोप लगाया कि वह नबिन्स को भोजन या पानी नहीं देता और उसे जानबूझकर ठंड में छोड़ दिया था. लेकिन फैरेल की एक अलग कहानी थी.
फैरेल ने बताया कि बिल्ली के पास बहुत सारे लोग हैं जो उसकी देखभाल करते हैं. वह बिल्ली घर में बंद नहीं रहना चाहती. वह सिर्फ बाहर ही रहना चाहती है. फैरेल ने बिल्ली न मिलने पर पुलिस में केस दर्ज करा दिया.