May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पुतिन के हां पर 80 प्रतिशत रसियन कह रहे ‘ना’ 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

रूस और यूक्रेन के बीच सैन्य टकराव के कारण बने हालात विश्वशांति के लिए खतरे की घंटी बन गए हैं!

इन हालात को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन का रुख कुछ भी हो, लेकिन रूस के ही 80 प्रतिशत लोग नहीं चाहते कि विश्व में युद्ध के हालात बने?

इंटरनेशनल पेंडुलम डाउजिंग एक्सपर्ट राजीव सरदाना (रेकी ग्रैंड मास्टर, प्राणिक हीलर, आध्यात्मिक डाउजर) बता रहे हैं कि कोरानाकाल से उभर रहे विश्व को शांति की सख्त जरूरत है, ताकि दुनिया को बर्बादी के दौर से उभारा जा सके, पेंडुलम डाउजिंग के जरिए इस वक्त की पॉजिटिव एनर्जी की जानकारी बताती है कि विश्व की 90 प्रतिशत आबादी नहीं चाहती की विश्व में युद्ध के हालात बनें, इतना ही नहीं, रूस के 80 प्रतिशत लोग भी विश्व में युद्ध नहीं चाहते हैं!

एस्ट्रोएंगल से संसार के सितारों को देखें, तो इस वक्त दो बढ़े बदलाव आए हैं, एक- जीवन उर्जा प्रदान करने वाला गुरु ग्रह अस्त हो गया है, तो दो- संहार के असरदार सितारे शनि ग्रह का उदय हुआ है, जाहिर है, इस वक्त विश्व के तमाम प्रभावी नेताओं को संयम बरतने के साथ-साथ उन ताकतों को नियंत्रित करने की आवश्यकता है, जो जाने-अनजाने दुनिया को विश्वयुद्ध की ओर ले जा रही हैं!

Related Posts