जब इनकी मुक्कों और कोहनी की मार खाकर सुधरे जैकी श्रॉफ
कोलकाता टाइम्स :
फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ ने मुंबई में हुए कार्यक्रम में बताया कि वो अपनी माँ के हाथ की मार खा खा कर सुधरे हैं। फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ की माँ उन्हें सुधारने के लिए चांटो की जगह मुक्के और कोहनी मारा करती थी, जिसके चलते वह गलत रास्तों पर जाना छोड़कर सुधरने के रास्ते पर चल पड़े और सुधर गए।
जैकी श्रॉफ कहते हैं, ” माँ की मार खाकर ही मैं सुधर गया।” इस मौके पर जैकी श्रॉफ ने फिल्म इंडस्ट्री में कुछ भी नया और बड़ा बदलाव नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को भले ही 100 वर्ष हो गए हों लेकिन आंसू का रंग आज भी नहीं बदला है।सिर्फ तकनीक बदल गई है लेकिन उसके अलावा उन्हें कुछ भी बड़ा बदलाव नज़र नहीं आया। फिल्म में भावनाओं को आज भी उसी तरह दर्शाया जाता है।