June 26, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

इस छोटे से पत्ते में छुपा है ऐसा बड़ा काम कि मिटा दे हर तकलीफ

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

र में चाय, चटनी या खाने में प्रयोग की जाने वाली पुदीना पत्‍ती एक बारहमासी, खुशबूदार जड़ी है। इसकी विभिन्न प्रजातियां यूरोप, अमेरिका, एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में पाइ जाती हैं, साथ ही इसकी कई संकर किस्में भी उपलब्ध हैं। भारत में तो पुदीने का पड़े लगभग हर घर में लगा होता है। पुदीने का अर्क औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। आइये और जानते हैं कि हरा पुदीना किस तरह से हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिये फादेमंद है। यूं करें इस्तमाल

1. सलाद में इसका उपयोग स्वास्थ्यवर्धक है। अगर इसकी पत्तियों को रोज चबाया जाए तो दंत रोग, पायरिया, मसूढों से रक्त निकलना आदि रोग दूर हो जाते हैं।

2. एक गिलास पानी में पुदीने की 4-5 पत्तियां उबालें! ठंडा होने पर फ्रिज में रख दें। इस पानी से कुल्ला करने से मुंह की बदबू दूर हो जाती है।

3. पुदीने की बनी चाय पीने से स्‍किन स्‍मस्‍या और पेट की सभी समस्‍याएं दूर होती हैं। यह पेट को साफ करता है और त्‍वचा से पिंपल हटाता है। सेब मीठा है या सही है कैसे पता लगाएं, सेब खरीदते वक्‍त रखें इन टिप्‍स को फॉलो करें

4. पुदीना कीटाणुनाशक होता है। यदि घर के चारों ओर पुदीन के तेल का छिडकाव कर दिया जाए, तो मक्खी, मच्छर, चींटी आदि कीटाणु भाग जाते हैं।

5. पुदीने की पत्तियों को पीस कर लेप करने से, भाप लेने से, मुहांसे, चेहरे की झाइयों और दागों में लाभ होता है।

6. एक टब में पानी भर कर उसमें कुछ बूंद पुदीने का तेल डालकर यदि उसमें पैर रखे जाएं तो थकान से राहत मिलती है। लाल मिर्च या हरी मिर्च, सेहत के ल‍िए क्‍या खाना चाहिए

7. पुदीने का ताजा रस क्षय रोग, अस्थमा और विभिन्न प्रकार के श्वास रोगों में बहुत लाभकारी है।

8. पानी में नींबू का रस, पुदीना और काला नमक मिलाकर पीने से मलेरिया के बुखार में राहत मिलती है।

9. हकलाहट दूर करने के लिये पुदीने की पत्तियों में काली मिर्च पीस लें तथा सुबह शाम एक चम्मच सेवन करें।

10. हिचकी की शिकायत होने पर इसकी पत्तियों को चूसने से या इसके रस को शहद के साथ लेने से राहत मिलती है।

11. पुदीने की चाय में दो चुटकी नमक मिला कर पीने से खांसी में लाभ मिलता है।

12. हैजे में पुदीना, प्याज का रस, नींबू का रस समान मात्रा में मिलाकर पिलाने से लाभ होता है! उल्टी दस्त, हैजा हो तो आधा कप रस हर घंटे के अतंराल पर रोगी को पिलाएं।

13. पुदीने का ताजा रस शहद के साथ सेवन करने से ज्वर दूर हो जाता है तथा न्यूमोनिया से होने वाले विकार भी नष्ट हो जाते हैं।

14. पेट में अचानक दर्द उठता हो, तो अदरक और पुदीने के रस में सेंधा नमक मिला कर सेवन करें।

15. नकसीर आने पर प्याज और पुदीने का रस मिलाकर नाक में डाल देने से नकसीर के रोगियों को बहुत लाभ होता है।

16. पुदीने के पत्तों को पीसकर शहद के साथ मिलाकर दिन में तीन बार चाटने से अतिसार सें राहत मिलती है।

Related Posts