January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

वजन कम करना है तो बॉलिवुड के गाने  ना !

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
म में से कई लोगो को डांस करना बेहद पसंद है। साथ ही ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जो अपना मोटापा कम करने के लिये और फिट रहने के लिये भी डांस करते हैं। अगर आपको यह बताया जाए, कि आप बॉलीवुड के तेज गाने पर एक बार में 140 बीट प्रति मिनट की स्‍पीड पर कम से कम 350 से 500 तक की कैलोरी बर्न कर सकते हैं तो? जी हां, इसके लिये आपको बॉलीफिट डांसिंग की छत्र-छाया में जाना पड़ेगा, जिसमें किकबॉक्‍सिंग, बॉडी टोनिंग, स्‍ट्रेचिंग और ब्रीथिंग शामिल होते हैं। आइये और जानकारी के लिये नीचे दिये हुए कुछ सवालों के जवाब पढ़ते हैं- इस ट्रेनिंग में सात स्‍टेप होते हैं, जो निम्‍नलिखित हैं-
1. स्‍ट्रेचिंग और फिटनेस डांस वार्म अप
2. कार्डियो वर्कआउट
3. फिटनेस डांस कूल डाउन एक्‍सरसाइज
4. बांह, पैर और कमर की ताकत बढाने वाली एक्‍सरसाइज
5. फुल फ्लोर वर्कआउट- बॉडी टोनिंग एक्‍सरसाइज (एबडॉमिन, बुटक और जांघ)
6. स्‍ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज 
7. फिटनेस टिप्‍स
बॉलीवुड एरोबिक क्‍लास में कितनी कैलोरी बर्न होती है? इस क्‍लास की शुरुआत में कुल 200-400 तक की कैलोरी बर्न होती है। बाद में अधिक ट्रेनिंग लेने पर आप कुल मिला कर पूरी 300-500 तक की कैलोरी तथा उससे अधिक भी बर्न कर सकते हैं। क्‍या इसको करने के बाद रोजाना की एक्‍सरसाइज नहीं करनी पड़ती? जी हां, यह बिल्‍कुल सही है कि इसको करने के बाद आपको किसी दूसरी एक्‍सरसाइज पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। क्‍योंकि इसमें शामिल हर डांस मूव से आपके पूरे शरीर का वर्कआउट होगा, जिससे आपके शरीर में लचीलापन आएगा तथा आप पूरे दिन तरोताजा बने रहेंगे।
इसके शुरुआत में कि‍कबॉक्‍सिंग और मार्शल आर्ट के मूवमेंट भी होते हैं, जो कि बॉलीवुड गाने की बीट पर करवाए जाते हैं। टीवी या मोबाइल देखते हुए गले में हो गई अकड़न, इन देसी तरीकों से दूर करें ये समस्‍या शरीर के किस हिस्‍से पर सबसे ज्‍यादा फोकस किया जाता है? अगर आपको अपनी जांघ, नितंभ, पीठ और पेडु की चर्बी को कम करना है, तो बॉलीफिट आपके लिये हितकर रहेगा। इसको कर के शरीर में लचीलापन आता है और शरीर का निचला भाग मजबूत और टोन बनता है।

Related Posts