January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

इस घड़ी के हात है मौत का समय

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

हते हैं न कि जिंदगी और मौत की डोर तो भगवान के ही हाथ में होती है। लेकिन अगर एक घड़ी मौत की भविष्यवाणी कर दें तो आप इस बारे में क्या कहेंगे।

दरअसल चौंकने वाली बात यह है कि ब्रिटेन के एक अस्पताल में में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती एक मरीज का कहना है कि कमरे में लगी घड़ी ने उससे कहा है कि तुम्हारा जीवन अब समाप्त हो चुका है। एक मेडिकल पत्रिका ने भी इस खबर को प्रकाशित किा है।

योर्कशायर के शैफिल्ड में स्थित दि रॉयल हैलमशायर अस्पताल के डॉक्टरों ने इस मामले के पीछे के कारणों का खुलासा करते हुए कहा कि दरसअल इस घड़ी ने अंग्रेजी भाषा में डीआईईएनएसटीऐजी डाईंस्टैंग को प्रदर्शित किया था, जिसका जर्मन भाषा में अर्थ मंगलवार होता है। लेकिन, घड़ी में इस शब्द का संक्षिप्त रूप ‘डीआईई’ ही प्रदर्शित हो रहा था, जिसका अंग्रेजी में अर्थ होता है मौत। इसी कारण मरीज को घड़ी पर ‘डाई’ लिखा हुआ दिखाई दिया।

Related Posts