पुतिन की गलती की सजा भोग रहा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले रूसी यात्री ! – Hindi
May 10, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पुतिन की गलती की सजा भोग रहा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले रूसी यात्री !

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

यूक्रेन पर हमला बोलने वाले रूस को सबक सिखाने के लिए अमेरिका हर संभव कदम उठा रहा है. जो बाइडेन सरकार द्वारा लगाए गए कड़े आर्थिक प्रतिबंधों के बाद अब यूएस की स्पेस फाउंडेशन ने रूस को झटका दिया है. फाउंडेशन ने प्रसिद्ध सोवियत अंतरिक्ष यात्री यूरी गगारिन का नाम फंडरेजर से हटा दिया है. बता दें कि गगारिन 12 अप्रैल, 1961 को बाहरी अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले व्यक्ति थे.

यूरी गगारिन सोवियत संघ के पायलट थे, जिन्होंने अंतरिक्ष को लेकर चल रहे यूएस-सोवियत शीत युद्ध के दौरान यह उपलब्धि हासिल करते हुए 108 मिनट तक पृथ्वी की परिक्रमा की थी. उन्हें ऑर्डर ऑफ लेनिन, सोवियत संघ के हीरो और सोवियत संघ के पायलट कॉस्मोनॉट के खिताब से भी नवाजा गया था. गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर पूरी दुनिया मॉस्को से नाराज है. यूएस सहित कई देश रूस पर प्रतिबंध लगा चुके हैं और ये सिलसिला जारी है.

‘स्पेस फाउंडेशन’ नामक अमेरिकी संस्था एक फंडरेजिंग इवेंट आयोजित करने वाली है. पहले इस इवेंट का नाम ‘यूरी नाइट’ रखा गया था, जिसे अब बदलकर ‘सेलिब्रेशन ऑफ स्पेस’ कर दिया गया है. संस्था की तरफ से कहा गया है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए इवेंट का नाम बदल दिया गया है. इस फंडरेजिंग इवेंट का उद्देश्य हर बार की तरह अंतरिक्ष में मानव उपलब्धियों का जश्न मनाना और अगली पीढ़ी को स्पेस तक पहुंचने के लिए प्रेरित करना है.

Related Posts