क्रूर नियम : यहां मालिकों के कोरोना पॉजिटिव होने की सजा पालतुओं के जान छीनकर
खबर के अनुसार लैंगफ़ैंग शहर के अधिकारियों ने मंगलवार को एंसी जिले के उन नागरिकों के पालतू जानवरों को मारने का आदेश दिया जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन बुधवार को शहर के लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके चलते अधिकारियों को अपना आदेश वापस लेना पड़ा और कार्रवाई को रोकना पड़ा. फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आदेश वापस लेने से पहले किसी जानवर की हत्या हुई या नहीं.
चाइना न्यूज सर्विस ने बताया कि जानवरों की हत्या स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे रोक दी गई थी. इंसानों से कुत्ते और बिल्ली जैसे जानवरों में कोरोना संक्रमण फैलने के कई मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन अभी तक जानवरों से वापस इंसानों में वायरस फैलने का कोई केस दर्ज नहीं किया गया है.