February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

WHO की जानलेवा चेतवानी : कोरोना से 10 गुणा ज्यादा खतरनाक इस नए वेरिएंट की हुई एंट्री 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दुनिया के कई देशों में इन दिनों कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. चीन में इसके चलते कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीच कोरोना वायरस के एक नए वेरिएंट XE ने दस्तक दी है. WHO ने कहा है कि ये नया वेरिएंट ओमिक्रॉन से भी 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है.

ब्रिटेन की ब्रिटिश हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी के हाल के एक अध्ययन से पता चला है कि वर्तमान में 3 हाइब्रिड COVID वेरिएंट चल रहे हैं. इसमें डेल्टा और BA.1 के कॉम्बिनेशन से पैदा हुए दो अलग-अलग वेरिएंट XD और XF हैं, जबकि तीसरा XE है. रिपोर्ट के मुताबिक XE वेरिएंट पुराने ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है. हालांकि WHO ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि जब तक XE वेरिएंट के ट्रांसमिशन और बीमारी के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा जाता तब तक इसे ओमिक्रॉन वेरिएंट से ही जोड़कर देखा जाएगा.

WHO का कहना है कि BA.2 सब-वेरिएंट अब दुनियाभर के लिए सबसे बड़ी चिंता बन चुका है, जिसके सीक्वेंस्ड मामलों की संख्या लगभग 86 फीसद है. बता दें कि XE स्ट्रेन का पहली बार यूके में 19 जनवरी को पता चला था और तब से 600 से ज्यादा XE मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

Related Posts