February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

30 किलो के बदले एक ट्रक कोयला  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 

जन घटाने के बदले अगर ईनाम मिले तो अपना मोटापा कम करने के लिए कोई भी प्रोत्साहित हो सकता है। केमेरोवो शहर के मेयर अमन तुलयेव ने ऐसी ही अनोखी पहल की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जो व्यक्ति निर्धारित अवधि के भीतर अधिकतम वजन घटाएगा उसे एक ट्रक कोयला ईनाम में दिया जाएगा। अनेक लोग इस कोशिश में लग गए लेकिन बाजी मारी येलेना साल्नीकोवा नाम की नर्स ने। उन्होंने तय समय में अपना सर्वाधिक 30 किग्रा वजन कम कर सबको चौंका दिया और एक ट्रक कोयला (करीब पांच टन) ईनाम के रूप में हासिल किया। ईनाम में कोयला इसलिए रखा गया था क्योंकि इस क्षेत्र में कोयले की खदानें अधिक हैं और लोग खाना बनाने के लिए कोयले का ही उपयोग करते हैं।

Related Posts