November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अब कहीं से भी राशन, क्योंकि राशन कार्ड का यह प्लान हुई शुरुआत 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स  :

भारत सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड प्लान की शुरुआत कर दी है, इससे उन लोगों को मदद मिलेगी जो अपने जीवन के लिए एक स्थान से नए स्थान पर प्रवास करते हैं। यह पहल राज्य के स्वामित्व वाली राशन सर्विस को आसान बनाती है और राशन कार्ड होल्डर्स को उनकी सुविधा के मुताबिक सिंगल राशन कार्ड का इस्तेमाल करने में मदद करती है। इस सेवा के लिए सरकारी ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google Play Store पर उपलब्ध है।

राशन कार्ड होल्डर्स का उपयोग पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम जिसे पीडीएस के रूप में जाना जाता है उसके जरिए अनाज और खाद्य सामग्री पाने के लिए किया जाता है। मगर जब कोई राशन कार्ड होल्डर कई राज्यों की यात्रा करते हैं तो उन्हें पीडीएस लाभ पाने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब मेरा राशन ऐप के जरिए समस्या का समाधान किया जाएगा, जहां लाभार्थियों को देश भर में राशन कार्ड सर्विस मिलेंगी।

राशन कार्ड डाउनलोड करने और उपयोग करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए:
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
सर्च बटन पर क्लिक कीजिए और मेरा राशन ऐप टाइप कीजिए
सेंट्रल एपीडीएस टीम द्वारा अपलोड किए गए इंस्टॉल बटन पर टैप कीजिए
अब ऐप ओपन कीजिए और यहां आपको बताया जाएगा कि यह ऐप काम कैसे करती है।

रजिस्ट्रेशन: यूजर्स सबमिट बटन पर क्लिक करके राशन कार्ड नंबर प्रदान करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
अपनी पात्रता जानने के लिए दो ऑप्शन दिए गए हैं। राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर ऑप्शन का चयन करें।
यूजर्स फोन पर अपनी लोकेशन को इनेबल करके अपने पास स्थित राशन की दुकानों के बारे में जान सकते हैं।

Related Posts